• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
ताज़ा समाचार और भी
अपनी ही पार्टी पर 20 लाख का जुर्माना, तिरुवनंतपुरम में क्यों भाजपा Vs भाजपा
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 जनवरी 2026,  03:49 PM IST
  • 41
तिरुवनंतपुरम में बीजेपी शासित नगर निगम ने पीएम मोदी के दौरे से पहले लगे अवैध बैनरों पर अपनी ही पार्टी के जिला संगठन पर करीब 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. नोटिस, एफआईआर और निगम की सख्ती ने 'भाजपा बनाम भाजपा' की बहस छेड़ दी है. हालांकि विपक्ष इस फैसले पर सवाल उठा रही है और इसे महज दिखावा बता रही है.
तिरुवनंतपुरम: राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में केरल यात्रा पर थे. पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में एक रैली भी की थी. पीएम मोदी के इस दौरे को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तिरुवनंतपुरम यूनिट ने पीएम मोदी के दौरे से पहले शहर भर में फ्लेक्स, बैनर और झंडे लगाए. अब इसी फ्लेक्स, बैनर और झंडे को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है. दरअसल बीजेपी शासित नगर निगम ने इसे अवैध माना और अपनी ही पार्टी पर 20 लाख का जुर्माना ठोक दिया.

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जुर्माना लगाने से पहले नगर निगम ने पार्टी को नोटिस दिया था. साथ ही अवैध पोस्टरों को हटाने का आदेश भी दिया था. लेकिन जब बैनर नहीं उतरे, तो कार्रवाई हुई. यही वजह है कि यह मामला सिर्फ जुर्माने का नहीं, बल्कि ‘भाजपा बनाम भाजपा’ की सियासी बहस बन गया. इस फैसले ने केरल की राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी है. विपक्ष इसे दिखावा बता रहा है. समर्थक इसे कानून का राज कह रहे हैं. निगम अधिकारियों का दावा है कि यह कार्रवाई राजनीति से परे है और हाईकोर्ट के आदेशों के तहत हुई है.

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter