• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
भोपाल और भी
भोपाल गैस त्रासदी के जहरीले कचरे का विरोध: पीथमपुर में लाठीचार्ज के बाद धारा 163 लागू, आत्मदाह की कोशिश में 2 झुलसे
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 3 जनवरी 2025,  07:20 PM IST
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में बवाल मचा है। यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने के विरोध में लोगों ने हंगामा किया। दो युवकों आत्मदाह की कोशिश में झुलस गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया।

भोपाल गैस त्रासदी का जहरीले कचरा गुरुवार (2 जनवरी) को पीथमपुर पहुंचा। शुक्रवार (3 जनवरी) को यूनियन कार्बाइड के 337 मीट्रिक टन कचरे को जलाने का विरोध शुरू हो गया। इस दौरान आत्मदाह की कोशिश में दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर बितर किया। अब पीथमपुर में धारा 163 लागू कर विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

पीथमपुर बस स्टैंड में सुबह से हजारों लोग मोर्चा खोले हुए थे। लोगों ने 'जहरीला कचरा नहीं जलेगा, नहीं जलेगा' नारे लगाकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर तितर-बितर किया।  

दोनों युवक आईसीयू में भर्ती 
जानकारी के मुताबिक, हंगामा कर रहे राजकुमार रघुवंशी ने अपने ऊपर पेट्रोल डाला। अचानक आग लगते ही राजकुमार जलने लगे। राजकुमार के पास खड़ा राजू पटेल भी आग की चपेट में आ गया। पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाई। दोनों को इंदौर में चोइथराम अस्पताल के बर्न यूनिट आईसीयू में भर्ती कराया है। प्रदर्शनकारी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज जाने लगे तो पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रोक लिया। धरना प्रदर्शन के कारण वाहनों को महेंद्रा ब्रिज होते हुए पावर हाउस चौराहे से डायवर्ट किया। 

 

जहरीला कचरा वापस जाने तक अनशन जारी रहेगा
पीथमपुर बचाओ समिति के सदस्य भी दिल्ली से लौटकर प्रदर्शन स्थल पहुंच गए। समिति के लोगों का कहना है कि जहरीला कचरा यहां से वापस जाने तक अनशन जारी रहेगा। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों को भेजने के लिए अपनी चूड़ियां उतारकर इकट्ठा की हैं। इधर यूका का कचरा जलाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाने वाले एडवोकेट बाबूलाल नागर ने कहा कि हमने हाईकोर्ट में पिटिशन दायर की है। 6 जनवरी को सुनवाई होगी। हम अदालत के सामने इस कचरे के दुष्परिणाम समेत अन्य जानकारी रखेंगे।

 

'आपसे आग्रह है शांति बनाए रखें'
धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र और एसपी मनोज कुमार सिंह ने पीथमपुर की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है। अफसरों ने कहा कि सरकार ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाएगी, जिससे जनता को नुकसान हो। लेकिन कोई कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करेगा तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। आपसे आग्रह है कि कानून हाथ में न लें। शांति बनाए रखें।

भोपाल से पहुंचा 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा
भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा लेकर बुधवार रात 9 बजे 12 कंटेनर पीथमपुर रवाना हुए थे। भोपाल, सीहोर, इंदौर, देवास और धार जिलों से गुजरते हुए 250 किमी का सफर तय कर गुरुवार सुबह सभी कंटेनर पीथमपुर पहुंचे। भोपाल से कचरा उठने के साथ ही विरोध के सुर भी उठने लगे थे। गुरुवार को लोगों ने विरोध में रैली निकाली थी। शुक्रवार को विरोध उग्र हो गया।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter