MIS: अगर आप एक सुरक्षित और स्थिर निवेश विकल्प की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस योजना के तहत आपको हर महीने निश्चित रूप से आय मिलती है, जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो नियमित आय की तलाश में रहते हैं, जैसे कि रिटायर्ड व्यक्ति या घर की गृहिणियां। इस योजना के तहत न केवल निवेश की सुरक्षा है, बल्कि एक अच्छा रिटर्न भी मिलता है।
पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम क्या है? (What is Post Office MIS Scheme?)
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक बचत योजना है जो आपको हर महीने निश्चित ब्याज देती है। इस योजना में आप 9 लाख रुपये तक सिंगल अकाउंट और 15 लाख रुपये तक ज्वॉइंट अकाउंट में निवेश कर सकते हैं। इसमें ब्याज दर 7.4% निर्धारित की गई है, जो निश्चित है और इससे हर महीने आपको अच्छी आमदनी होती है।
MIS स्कीम का कैसे मिलेगा फायदा? (How to get benefit of MIS scheme?)
अगर आप इस स्कीम में 9 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो सालाना ब्याज के तौर पर 7.4% की दर से आपको 66,600 रुपये मिलते हैं, जिसका मासिक वितरण 5,550 रुपये के रूप में होता है। इस पैसे को आप अपनी आवश्यकता के अनुसार खर्च कर सकते हैं। साथ ही, इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें टीडीएस (टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स) नहीं कटता, हालांकि जो ब्याज आपको मिलता है, वह टैक्सेबल होता है।
पोस्ट ऑफिस MIS की अन्य खासियतें (What are the features of MIS Scheme?)
प्री-मैच्योर क्लोजर के नियम
अगर आपको योजना के मैच्योर होने से पहले ही पैसे की आवश्यकता होती है, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में यह विकल्प भी उपलब्ध है। हालांकि, यदि आप 1 साल के बाद पैसे निकालते हैं तो आपको कुछ पेनल्टी का सामना करना पड़ेगा। 1 से 3 साल के भीतर रकम निकालने पर आपके जमा राशि का 2% काट लिया जाएगा। इसके बाद आप अपनी राशि वापस प्राप्त कर सकते हैं।
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment