• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
कबीरधाम और भी
कवर्धा पहुंचे श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 13 फरवरी 2025,  12:20 PM IST
  • 146

सनातन परंपरा के साथ धर्मनगरी ने किया अभूतपूर्व स्वागत
कवर्धा। 
श्रीमज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी हिंदू राष्ट्र अभियान के अंतर्गत अपने चार दिवसीय कार्यक्रम में देर शाम कवर्धा पहुंचे। आदित्यवाहिनी सहित सम्पूर्ण नगरवासियों ने उनका अभूतपूर्व अभिनंदन किया। विदित हो कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने साढ़े तीन वर्षों में भारतवर्ष के हिंदू राष्ट्र होने की घोषणा की है। इसी  हिंदू राष्ट्र अभियान के तहत सम्पूर्ण देश में उनकी हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी तथा धर्म सभाएं हो रही हैं। वे श्रीमन्नारायण की गुरु परम्परा में सनातन धर्म के सर्वोच्च, सर्वमान्य एवं सार्वभौम धर्मगुरु हैं । आप ऐसे सिद्ध महापुरुष हैं जिनकी वाणी विषयों का अनुगमन नहीं करती बल्कि विषय उनकी वाणी का अनुगमन करते हैं।  ऋग्वेदीय पूर्वामनाय गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनंतश्री विभूषित श्रीमद् जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाभाग का हिंदू राष्ट्र अभियान के अंतर्गत 12 फरवरी से 15 फरवरी तक कवर्धा में प्रवास है।
आज उनके नगर आगमन पर आदित्यवाहिनी संस्था के पदाधिकारियों के साथ साथ बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद सहित नगरवासियों द्वारा ठाकुर देव चौक से जगतगुरु शंकराचार्य को स्वागत करते हुए बाइक रैली के माध्यम से नवीन बाजार गुरु गोविंद सिंह चौक वीर स्तंभ चौक अंबेडकर चौक राजमहल चौक से होते हुए शहीद कौशल यादव चौक तक लाया गया।

Image after paragraph

उसके बाद शहीद कौशल यादव चौक में बड़ी संख्या में कवर्धवासी हाथ में आरती का थाल लिए हुए स्वागत करते हुए खड़े थे।  वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा स्वस्तिवाचन किया जा रहा था था झांझ मंजीरों, शंख और घड़ी घंटों की मधुर ध्वनि के साथ पारंपरिक रूप से एवं विशुद्ध सनातन परंपरा के साथ जगद्गुरु जी का स्वागत किया गया एवं आसपास के लगभग 25 कीर्तन मंडलियों एवं रामधुनी के साथ  बूढ़ा महादेव मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर होते हुए यूनियन चौक स्थित आशीष दुबे के निवास स्थान तक उन्हें अभिनंदन पूर्वक लाया गया। यहां पूज्यपाद का 15 फरवरी तक निवास होगा।
जगद्गुरु शंकराचार्य जी ने निवास स्थान पहुंच कर संगोष्ठी स्थल पर नगरवासियों को दर्शन दिए इस दौरान पादुकापूजन भी किया गया।  13 एवं 14 फरवरी को सुबह 11.30 बजे यूनियन चौक स्थित प्रांगण में दर्शन दीक्षा पादुका पूजन एवं संगोष्ठी का आयोजन होगा तथा दोपहर 3:30 बजे से सरदार पटेल मैदान  में धर्मसभा का मंगलमय आयोजन होगा।  जहां पूज्यपाद श्रीमद्जगतगुरु शंकराचार्य जी महाभाग के मुखारविंद से एवं उनकी अमृतमई वाणी में धार्मिक, आध्यात्मिक एवं राष्ट्रभक्ति पर आधारित धर्मोपदेश श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। 15 फरवरी को पुनः प्रातः कालीन सत्र में 11:30 बजे से दर्शन दीक्षा पादुका पूजन एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम यूनियन चौक में होगा उसके बाद शाम 4:00 बजे वे ग्राम मडमडा  के लिए प्रस्थान करेंगे।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 67
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 67
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 67
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 67
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 0001
12814052025095309img-20250514-wa0004.jpg
RO. NO 13220/ 67
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter