• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
भोपाल और भी
भोपाल में 1 अप्रैल से महंगी होगी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री, खरीदारों की बढ़ी भीड़
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 25 मार्च 2025,  09:11 PM IST
  • 219
भोपाल में 1 अप्रैल से महंगी होगी प्रॉपर्टी रजिस्ट्री, खरीदारों की बढ़ी भीड़

भोपाल। भोपाल जिले की 1283 लोकेशनों पर प्रॉपर्टी की कीमतों में 5 से 300 फीसदी तक बढ़ोतरी की जा रही है। पंजीयन विभाग के अधिकारी इस फैसले पर अड़े हुए हैं, जबकि मंत्री, सांसद, विधायक और आम जनता इसके खिलाफ विरोध जता चुके हैं। हालांकि, बुधवार को जिला मूल्यांकन समिति इस प्रस्ताव को मंजूरी देकर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेज देगी। बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएंगी, जिससे प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराना महंगा हो जाएगा।

रजिस्ट्री दफ्तरों में खरीदारों की भीड़

मार्च के आखिरी दिनों में लोग पुरानी दरों पर रजिस्ट्री कराने के लिए पंजीयन दफ्तरों में उमड़ पड़े हैं।

  • मंगलवार (26 मार्च) को भोपाल के परी बाजार और आईएसबीटी पंजीयन दफ्तरों में भारी भीड़ देखी गई।

  • देर रात 8 बजे तक 368 रजिस्ट्रियां दर्ज हुईं, जिससे सरकार को 45 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

  • विभाग ने 1170 स्लॉट खोल रखे हैं, ताकि खरीदार अपनी रजिस्ट्री बुक करा सकें।

खेती की जमीन भी होगी महंगी

नई दरें लागू होने के बाद 1283 लोकेशनों पर रजिस्ट्री कराना महंगा हो जाएगा।

  • लोग 31 मार्च तक रजिस्ट्री कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बार-बार सर्वर डाउन होने से परेशानी हो रही है।

  • केवल 6 दिन बाकी हैं, इसलिए खरीदार जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन कराने में जुटे हैं।

  • पंजीयन विभाग की टेक्निकल टीम सर्वर की समस्या को ठीक करने में लगी है।

रजिस्ट्री के समय में बढ़ोतरी

खरीदारों की संख्या को देखते हुए पंजीयन दफ्तरों का समय बढ़ा दिया गया है।

  • पहले रजिस्ट्री सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होती थी।

  • अब इसे सुबह 10:00 बजे से रात 7:00 बजे तक कर दिया गया है।

  • आईएसबीटी, परी बाजार और बैरसिया के 13 सब-रजिस्ट्रारों के स्लॉट 72 से बढ़ाकर 90 कर दिए गए हैं।

हर दिन 1170 रजिस्ट्रियां संभव

नई व्यवस्था के तहत अब हर दिन अधिकतम 1170 रजिस्ट्रियां हो सकेंगी।

भोपाल में प्रॉपर्टी खरीदने वालों के लिए यह आखिरी मौका है कि वे 31 मार्च तक रजिस्ट्री पूरी कर लें, क्योंकि 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो जाएंगी, जिससे उन्हें अधिक पैसे चुकाने पड़ सकते हैं।

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter