• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
मध्य प्रदेश जनसंपर्क और भी
समर सीजन में नियमित ट्रेनें फुल, किराया 30% से है ज्यादा, भोपाल रेल मंडल से गुजरेगी ये स्पेशल Train
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 अप्रैल 2025,  02:22 PM IST
  • 208
समर सीजन में नियमित ट्रेनें फुल, किराया 30% से है ज्यादा, भोपाल रेल मंडल से गुजरेगी ये स्पेशल Train

समर सीजन को लेकर एक तरफ जहां नियमित ट्रेनें फुल हो गई है। रेलवे इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की वजह यात्री सुविधा को लेकर लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। भोपाल रेल मंडल से करीब 24 से अधिक समर स्पेशल ट्रेनें हाल्ट लेकर गुजरेगी। इन ट्रेनों में सफर के लिए यात्रियों को नियमित ट्रेनों की अपेक्षा 20 से 30 फीसदी तक अधिक किराया देना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार रेलवे को यात्री भार से होने वाली आय में बढ़ोत्तरी करने के लिए समर सीजन में अधिक से अधिक कमाई के लिए विभिन्न जोन व मंडलों द्वारा लगातार समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की जा रही है। इन स्पेशल ट्रेनों के नाम पर रेलवे हर माह हजारों यात्रियों से रूटीन की ट्रेनों की तुलना में 20 से 30 फीसदी अधिक किराया वसूलेगा। यात्रियों को एसी कोच में सफर के लिए नियमित ट्रेनों की अपेक्षा 300 रुपए तक और स्लीपर में 150 रुपए तक किराया देना पड़ेगा।  

पहले लगाए जाते थे अतिरिक्त कोच अब चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें
जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले तक रेलवे यात्री ट्रेनों में भीड़-भाड़ अधिक होने पर खास-तौर पर समर सीजन में जनरल से लेकर स्लीपर श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए जाते थे। जिन में कई बार 3 से 5 कोच को बढ़ाया जाता थे। लेकिन अब रेलवे ने इन अतिरिक्त कोचो को लगाने  वजह सिर्फस्पेशल ट्रेनों का संचालित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस संबंध में पमरे जोन के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि
रेलवे बोर्ड की गाइड लाइन है। इसके हिसाब से पमरे जोन से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। जिन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की आवश्यकता होगी। उनमें अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।

इन दिनों स्टेशन व ट्रेनों में दिख रही भीड़-भाड़
समर सीजन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। लेकिन अभी शादियों का सीजन चल रहा है। इसके चलते स्टेशन व ट्रेनों अधिक -भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है। स्लीपर से लेकर एसी कोच पूरी तरह फुल नजर आ रहे है। तो वही स्टेशन पर भी यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter