• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
भोपाल और भी
छिंदवाड़ा, बालाघाट सहित 20 जिलों में बारिश का अलर्ट; नीमच, मंदसौर और रतलाम में चलेगी लू
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 26 अप्रैल 2025,  02:26 PM IST
  • 1800
मध्य प्रदेश में कल (रविवार, 27 अप्रैल) को मौसम कैसा रहेगा। अगले 4 दिन तेज गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, बालाघाट, भिंड सहित 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

मध्य प्रदेश में कल (रविवार, 27 अप्रैल) को मौसम कैसा रहेगा। मौसम ने फिर करवट ली है। सूबे में अगले 4 दिन तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग (Mausam vibhag) ने  छिंदवाड़ा, बालाघाट, भिंड सहित 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना जताई है। नीमच, मंदसौर और रतलाम सहित कुछ जिलों गर्मी रहेगी। लू भी चल सकती है।

कल कैसा रहेगा मौसम 
मौसम विभाग ने रविवार (27 अप्रैल) को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बैतूल और पांढुर्ना में बारिश की संभावना जताई है। नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू चलने की बात कही है। सोमवार (28 अप्रैल) को सतना, रीवा, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, सिवनी, छिंदवा

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट 
शनिवार (26 अप्रैल) को भोपाल में बूंदाबांदी हुई। नर्मदापुरम में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। मौसम विभाग ने शनिवार को ग्वालियर, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, अशोकनगर, विदिशा,  मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर,  नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, बुरहानपुर सहित कई जिलों में गर्मी का असर रहेगा।  

खजुराहो सबसे गर्म 
खजुराहो का दिन सबसे गर्म रहा। अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। शिवपुरी 44, दमोह 43.5, भोपाल 41.2, इंदौर 40, उज्जैन 41.1 और जबलपुर में 41.5 डिग्री पारा दर्ज हुआ। पचमढ़ी में दिन का तापमान सबसे कम 36.2 डिग्री दर्ज किया गया। रीवा, शाजापुर, उमरिया, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, खंडवा में 42 डिग्री से अधिक अधिक पारा रहा। सीधी, खरगोन, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी और रायसेन में अधिकतम तापमान 40 से अधिक रहा।  

RO. NO 13220/ 70

RO. NO 13220/ 70

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13220/ 70
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter