• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
देश विदेश और भी
टीम इंडिया कानपुर में यशस्वी भव , बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, घर पर लगातार 18वीं सीरीज जीती
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 1 अक्टूबर 2024,  09:48 AM IST
भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली। य़शस्वी जायसवाल के अर्धशतक की बदौलत भारत ने 17.2 ओवर में 95 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। मैच के पांचवें और आखिरी दिन भारत ने 95 रन के लक्ष्य को 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक ठोका। पहली पारी मं भी यशस्वी ने 50 रन बनाए थे। भारत की जीत इसलिए भी खास है क्योंकि इस टेस्ट में दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। इसके बावजूद भारत ने ढाई दिन के खेल में ही बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया। ये भारत की घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। इसके साथ ही भारत की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में स्थिति और मजबूत हो गई है। भारत पहले ही पहले स्थान पर है। भारत ने चेन्नई टेस्ट 280 रन से जीता था। मैच के पांचवें और आखिरी दिन कल के 26/2 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए बांग्लादेश ने बाकी बचे 8 विकेट 120 रन के भीतर गंवा दिए। भारत के लिए आखिरी दिन रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 34 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह ने भी कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 17 रन देकर बांग्लादेश के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं, आर अश्निन ने भी तीन सफलाएं हासिल की।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter