• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
राजनीती और भी
कांग्रेस भवन सुकमा को अटैच करने पर कांग्रेस ने ईडी और भाजपा सरकार का पुतला दहन किया
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 14 जून 2025,  10:57 PM IST
  • 177
कांग्रेस भवन सुकमा को अटैच करने पर कांग्रेस ने ईडी और भाजपा सरकार का पुतला दहन किया

दुर्ग। भाजपा सरकार के इशारे पर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा जिला मुख्यालय, सुकमा स्थित, राजीव भवन को अटैच किये जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण व जिला कांग्रेस दुर्ग शहर द्वारा पटेल चौक पर भाजपा सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED) का पुतला दहन किया गया और मोदी सरकार के द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करने पर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा इतिहास में पहली बार है जब किसी राजनीतिक संगठन की भवन को  ईडी द्वारा अटैच किया गया है। ईडी, सीबीआई और आईटी का गठन देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने किया गया था । लेकिन मोदी सरकार सभी सरकारी एजेंसीयों का दुरुपयोग कर उसका इस्तेमाल विपक्ष को खत्म करने का संविधान को खत्म करने का कार्य कर रही है।  और नरेंद्र  मोदी आम जनता का एक वोट का अधिकार भी खत्म करना चाहती है ।


पूर्व विधायक अरुण वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ हो या पूरा देश ईडी और सीबीआई के छापे कार्यवाही सिर्फ कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं पर हो रहे है । भाजपा के एक भी नेता पर कार्यवाही क्यों नहीं। हेमंत बिस्वा, अजीत पंवार पर बड़े बड़े भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली उनको जेल भेजने की बात करने वाली बीजेपी सरकार उनके भाजपा में शामिल होने पर उनके सारे भ्रष्टाचार के मामले बंद कर दिए जाते है।
 प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ने कहा कि विपक्ष को दबाने और कुचलने का प्रयास कर रही मोदी सरकार की हिटलर शाही और अन्याय के खिलाफ कांग्रेस हमेशा विरोध करेगी । और बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार को आईना दिखाती रहेगी।
 पुतला दहन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस दुर्ग शहर अध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर आर एन वर्मा, धीरज बाकलीवाल, राजकुमार पाली, बिजेंद्र भारद्वाज , मुकेश साहू आनंद कपूर ताम्रकार सौरभ ताम्रकार गौरव उमरे , शिशिरकांत कसार मोहित वाल्दे तिलक राजपूत, प्रीतम देशमुख, सुमित घोस, राजकुमार वर्मा विकास यादव कृष्ण देवांगन विमल यादव एनी पीटर, हरीश ठाकुर, कमलेश,करीम खान, संदीप निर्मल प्रहलाद वर्मा, विशाल सिंह राजपूत, द्वारका साहू, सुरता सिरलहरे, विश्वजीत निषाद, धनेश्वर साहू धनेश्वर साहू सहित अन्य बड़ी संख्या में  कांग्रेसी उपस्थित रहे।


Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
80405062025142120300x250webbanner-bastar02.png
RO. NO 13220/ 68
62005062025142047300x250webbanner-bastar03.png
RO. NO 13220/ 68
26205062025141922300x250webbanner-bastar01(1).png
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png
RO. NO 13220/68
72722062025123159d_getfile(2).jpeg
RO. NO 13220/ 68
62805062025134333industryinvestment.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter