• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
सरगुजा और भी
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन: संस्कार अग्रवाल को बनाया गया जिलाध्यक्ष
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 4 अगस्त 2025,  08:09 AM IST
  • 576
अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन: संस्कार अग्रवाल को बनाया गया जिलाध्यक्ष

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा बैठक-शपथ ग्रहण समारोह, प्रांतीय सम्मेलन-सम्मान समारोह का यह गरिमामय कार्यक्रम 27 व 28 जुलाई को प्रसंपन्न हुआ। इस दो दिवसीय भव्य सामाजिक कार्यक्रम के दौरान मंच से सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व आईएएस एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी के साथ ही समाज के प्रमुख वरिष्ठों के हाथों सूरजपुर के नवनियुक्त युवा जिलाअध्यक्ष संस्कार अग्रवाल को अग्र कुल शिरोमणि श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी भगवान की भव्य प्रतिमा प्रदान कर मंच से सम्मानित किया गया।

इस नियुक्ति और सम्मान हेतु युवा संस्कार अग्रवाल ने कहा कि, मुझ जैसे एक छोटे से युवा कार्यकर्ता को इतने गौरवपूर्ण सम्मान दिया गया। जिसके लिए वे पूरे छत्तीसगढ़ अग्र समाज, संभागीय अग्रवाल महासभा सरगुजा, अग्रवाल सभा सूरजपुर, मारवाड़ी युवा मंच सूरजपुर, अग्रसेन समिति सूरजपुर सहित अग्रवाल समाज की सभी समाजिक संस्थाओं का आभार किया है विशेष रूप से सम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद जैन, चेयरमैन कर्तव्य अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री अमर सुल्तानिया, राकेश अग्रवाल, अग्रवाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष पवन अग्रवाल, संभागीय महासचिव सुनील अग्रवाल (बॉबी), सूरजपुर अग्रवाल सभा अध्यक्ष अमृतलाल अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, राजेश महलवाला, मुकेश गर्ग, प्रवेश गोयल, अजय अग्रवाल(अज्जू), वरिष्ठ युवा समाजसेवी राहुल अग्रवाल(टिंकू), अंशुल गोयल बिश्रामपुर, अंकुर अग्रवाल, गौरीश जिंदल, सुमित मित्तल सहित अमित अग्रवाल चौधरी रायपुर, राजपुर जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।

युवा कार्यकारणी टीम का होगा निर्माण
उन्होंने आगे कहा कि वे जल्द ही पूरी मजबूती के साथ समाज के सभी युवाओं को एक साथ जोड़ कर जिला भर में सभी जगह दौरा और बैठकों के माध्यम से अपनी प्रभावी युवा कार्यकारणी टीम 2025 की घोषणा भी करेंगे। जो समाज के साथ-साथ सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगी। संस्कार की इस नियुक्ति से समाज के सभी युवों में काफी हर्ष व्याप्त है।

RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40
RO. NO 13404/ 40

RO. NO 13404/ 40

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 40
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 40
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter