• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अन्य शहर और भी
रक्‍तदान शिविर के साथ सेवा पखवाड़े का किया गया शुभारंभ
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 17 सितम्बर 2025,  08:56 PM IST
  • 135
रक्‍तदान शिविर के साथ सेवा पखवाड़े का किया गया शुभारंभ

सबसे बड़ा दान रक्‍तदान होता है: सांसद श्रीमती पारधी
-शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 289 यूनिट किया गया रक्तदान
 बालाघाट ।
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिन 17 सितम्‍बर से 02 अक्‍टूबर तक बालाघाट जिले मे भी सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितम्‍बर को पीएम  जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय बालाघाट में रक्‍तदान शिविर का आयोजन कर इस शिविर का शुभारंभ किया गया। रक्‍तदान शिविर का शुभारंभ बालाघाट-सिवनी लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती भारती पारधी की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर समाज सेवी डॉ. नरेंद्र भैरम, राकेश सेवईवार,  गोपाल आडवाणी,  योगेंद्र टेम्‍भरे, रमाकांत डहाके, आईएमए के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. बीएम शरणागत, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. परेश उपलप, सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती दीपमाला मंगोदिया, डॉ. संजय धबड़गाव, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार मराठे, नगर पालिका के पार्षद, महाविद्यालय के प्राध्‍यापक, छात्र छात्राऍ एवं रक्‍तदाता उपस्थित थे।
सांसद श्रीमती भारती पारधी ने इस अवसर पर रक्‍तदान करने के लिए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सबसे बड़ा दान रक्‍त्‍दान होता है। सभी को अपने जीवन में समय-समय पर रक्‍तदान अवश्‍य करना चाहिए। रक्‍तदान करने से किसी जरूरतमंद बीमार व्‍यक्ति की जीवन रक्षा करने का आत्‍मीक संतोष मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍मदिवस पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह हम सब को प्रेरणा देता है कि अपने जन्‍मदिन पर हम भी कोई न कोई सेवा का कार्य अवश्‍य करें।

Image after paragraph

सांसद श्रीमती पारधी ने इस अवसर पर बताया कि बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 08 से 10 पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। इससे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा और अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए एक मंच मिलेगा। उन्‍होंने खिलाडि़यों एवं उनकी टीमों से अनुरोध किया कि इस महोत्‍सव में शामिल होने के लिए शीघ्रता से अपना पंजीयन कराए। पंजीयन का कार्य 29 अगस्‍त से प्रारंभ हो गया है और 20 सितम्‍बर तक किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद श्रीमती पारधी ने रक्‍तदान करने वाले युवाओं व छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम में 52 बार रक्‍तदान करने वाले युवा सौरभ जैन का सम्‍मान किया गया।
इस रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं द्वारा 289 यूनिट रक्तदान किया गया। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. परेश उपलप ने बताया है कि 17 सितम्‍बर से 02 अक्‍टूबर गांधी जायंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में 1000 यूनिट रक्‍त संग्रह करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter