• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अन्य शहर और भी
पत्रकारों और उनके परिजनों के बीमा के लिए शिविर का हुआ आयोजन
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 20 सितम्बर 2025,  08:50 PM IST
  • 95
पत्रकारों और उनके परिजनों के बीमा के लिए शिविर का हुआ आयोजन

शिविर में 30 पत्रकारों ने कराया बीमा
 बालाघाट। 
जिला प्रशासन एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के संयुक्‍त तत्‍वाधान में 19 सितम्‍बर को कमला नेहरू महिला मंडल सभागृह बालाघाट में पत्रकारों एवं उनके परिजनों का बीमा कराने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्‍टर  मृणाल मीना के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में 30 पत्रकारों ने अपना बीमा कराया। शिविर में बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी, अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्‍यक्ष इंद्रजीत भोज, जनसंपर्क अधिकारी अनिल कुमार पटले, जिले के विविध स्‍थानों से आए पत्रकार एवं बैंक वीसी उपस्थित थे।
    इस शिविर में 10 पत्रकारों ने प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा में तथा 13 पत्रकारों ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अपना बीमा कराया है। 07 पत्रकारों ने अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए प्रक्रिया पूरी की। कुछ पत्रकारों के आधार सत्‍यापन नही होने के कारण उन्‍हें बैंक शाखा में आकर बीमा कराने कहा गया।

Image after paragraph

  एसडीएम गोपाल सोनी ने इस शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद लोगो को बीमा योजनाओं से जुड़ने का संदेश मिलेगा और वे अपने व परिवार के सदस्‍यों की बीमा सुरक्षा के लिए आगे आएंगे। शिविर में वित्‍तीय साक्षरता एवं बीमा योजनाओं के बारे में उपयोगी जानकारी दी गई, इससे आमजन को अपने सुरक्षित भविष्‍य के लिए बचत की प्रेरणा मिलेगी। आज मीडिया प्रतिनिधियों ने बीमा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक अच्‍छी पहल की है।
 अग्रणी बैंक प्रबंधक संजीव कुमार ने शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि सभी बैंक खाता धारकों को ई-केवायसी नियमित रूप से कराना चाहिए और अपने खाते में नॉमिनी को अवश्‍य दर्ज कराए। प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष के व्‍यक्ति मात्र 436 रुपए में 01 साल का बीमा करा सकते है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 18 से 70 वर्ष के व्‍यक्ति मात्र 20 रुपए में 01 साल का बीमा करा सकते है। अटल पेंशन योजना में 18 से 40 वर्ष तक की आयु के व्‍यक्ति एक निश्चित राशि जमा कर इस योजना से जुड़ सकते है और 60 वर्ष के बाद निश्चित राशि की पेंशन प्राप्‍त कर सकते है।

Image after paragraph

श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्‍यक्ष इंद्रजीत भोज ने पत्रकार सा‍थियों को बीमा योजना से जोड़ने शिविर आयोजन के लिए जिला प्रशासन को धन्‍यवाद दिया और कहा कि आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगो को इन योजनाओं से जोड़ने के लिए उनका संगठन सहयोग करेगा।
शिविर में वरिष्‍ठ पत्रकार आनंद ताम्रकार, श्रवण शर्मा, अखिलेश ठाकुर, रफी अहमद अंसारी, देवेंद्र खरे, विरेंद्र श्रीवास, महेंद्र रामटेके, हितेश ठाकरे, महेश दौने, राहुल टेम्‍भरे, अशोक शुक्‍ला,ओमेंद्र बिसेन, रजनीश राहंगडाले, सुधीर ताम्रकार, सलीम खान, संजना बरवे, विशाल राहंगडाले, अन्‍य पत्रकार बीमा करने के लिए बैंक बीसी युवराज गंगभोज, अभिषेक मेश्राम, नईम खान, युलता रिन्‍हायत, ईशा खैरवार, राजेश कुमार चैतगुरू, सचिन करंडे, संदीप पांचे, शंभू पंचेश्‍वर, राकेश धामड़े, पूनम मानेश्‍वर, जितेंद्र पिछोड़े, जगदीश नगपुरे, मनोज लिल्‍हारे, अभिलाष यादव, सिद्धार्थ लिल्‍हारे, जितेंद्र पारधी, ग्‍यानेश्‍वर राहंगडाले, निकेश कुथे, मुकेश पटेल, रविंद्र कटरे, दिशा राहंगडाले, संतोष मेश्राम, सेजल चौधरी अपने सिस्‍टम के साथ उपस्थित थे।

Image after paragraphImage after paragraph

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter