• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
व्यपार और भी
त्योहारी सीजन में भीड़ व जाम से निपटने निगम और पुलिस की संयुक्त रणनीति
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 9 अक्टूबर 2025,  05:05 AM IST
  • 127
त्योहारी सीजन में भीड़ व जाम से निपटने निगम और पुलिस की संयुक्त रणनीति

फ्री पार्किंग व्यवस्था लागू, नागरिकों से की गई सहयोग की अपील
-सीसीटीवी अपडेट करने व्यापारियों को निर्देश, सुरक्षा पर रहेगा विशेष फोकस
दुर्ग। 
त्योहारी सीजन में बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात जाम की समस्या से निपटने नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने मिलकर व्यापक रणनीति तैयार की है। बुधवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित संयुक्त बैठक में निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल, एडिशनल एसपी सुखनंद राठौर और एडीएम अभिषेक अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, बाजार अधिकारी एवं नगर निगम अमला मौजूद रहा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि इंदिरा मार्केट, सर्राफा मार्केट, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स और मध्यानी चौक जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष यातायात व्यवस्था बनाई जाएगी। नागरिकों की सुविधा के लिए रूट डायवर्जन लागू होगा तथा जाम की स्थिति रोकने बैरिकेड्स लगाए जाएंगे।
त्योहारी बाजारों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार ..
इंदिरा मार्केट और सर्राफा क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस और निगम संयुक्त टीम तैनात की जाएगी।
मध्यानी चौक और फरिश्ता कॉम्प्लेक्स चौराहे पर चार पहिया वाहनों और ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक रहेगी।
अंडरस्टैंडिंग रूट सिस्टम के तहत नए वैकल्पिक रास्ते तय किए गए हैं, जिससे खरीदारों को आवागमन में असुविधा न हो।भीड़ वाले क्षेत्रों में अस्थाई बेरिकेट्स लगाए जाएंगे और पैदल मार्ग को प्राथमिकता दी जाएगी।

Image after paragraph

फ्री पार्किंग व्यवस्था – नागरिकों से सहयोग की अपील ..
त्योहारी सीजन में आम नागरिकों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़ा करने की अपील की गई है। निगम द्वारा इन स्थानों पर निःशुल्क पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जिसमें गणेश मंदिर वाली सड़क, आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर, शनिचरी बाजार की पानी टंकी के नीचे, पुलिस ग्राउंड, महात्मा गांधी स्कूल, कस्तूरबा बाल मंदिर परिसर, गुजराती धर्मशाला, सिकोलाभाटा क्षेत्र, मरच्यूरी क्षेत्र (व्यापारियों के लिए विशेष पार्किंग) व्यवस्था की गई है।निगम ने नागरिकों से आग्रह किया कि बाजार में चार पहिया वाहन लेकर प्रवेश न करें और तय पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें।
सुरक्षा पर रहेगा विशेष ध्यान, व्यापारियों को दिशा-निर्देश..
बैठक में व्यापारियों को अपने दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को अद्यतन व दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी संदिग्ध या असामाजिक तत्व पर तत्काल निगरानी रखी जा सके।
प्रशासन ने सभी व्यापारियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें और यातायात व्यवस्था में सहयोग दें।
बैठक में बाजार विभाग प्रभारी शेखर चंद्राकर, अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर, बाजार अधिकारी अभय मिश्रा, शशिकांत यादव, ईश्वर वर्मा, तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी अनूप गटागट, शिव चंद्राकर, सुरेन्द्र चावला, बहादुर अली थारानी, मनोज अग्रवाल, मुरली सचदेव, संदीप जैन, सुदीप अग्रवाल, दिलीप मरोटी, आशीष निमजे, पारख जैन, और संजय खंडेलवाल उपस्थित रहे। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहारी भीड़ के दौरान प्रशासन को सहयोग करें, ताकि त्योहार की रौनक और शहर की व्यवस्था दोनों बनी रहे।

RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37
RO. NO 13404/ 37

RO. NO 13404/ 37

Add Comment


Add Comment

629151020250338041002855468.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg
RO. NO 13404/ 37
74809102025230106banner_1.jpg
RO. NO 13404/ 37
98404082025022451whatsappimage2025-08-04at07.53.55_42b36cfa.jpg





Get Newspresso, our morning newsletter