*कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम हुए शामिल*
*आदिवासी परंपरा, संस्कृति और शहादत को समर्पित जनजातीय गौरव दिवस -मंत्री श्री नेताम*
*विभिन्न योजनाओे के तहत 126 करोड़ से अधिक की लागत राशि के कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन*
*जनजातीय समुदाय के प्रतिभावान बच्चों एवं समाज प्रमुखों को किया सम्मानित*
*बलरामपुर /* भगवान बिरसा मुंडा के 150 जयंती पर जिले के ऑडिटोरियम प्रांगण, बाजारपारा में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात से वर्चुअली रूप से जुड़कर कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने बिरसा मुंडा के स्वतंत्रता संग्राम में निभाई गई भूमिका और उनकी प्रेरणादायक जीवनी का उल्लेख किया।
जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामविचार नेताम के आगमन पर जनजातीय समाज प्रमुखों ने पारम्परिक पगड़ी पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। मंत्री श्री नेताम ने स्वयं पारम्परिक वाद्य यंत्र मांदर बजाते हुए पर मुख्य मंच पर पहुंचे। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र सहित जनजातीय देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री नेताम ने 126 करोड़ 82 लाख 65 हजार रूपये की लागत से तीन एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय, तीन बालक आश्रम का भूमिपूजन तथा पीएम जनमन योजना के तहत बहुउद्देषीय आमाकोना का लोकार्पण किया।
जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हीरामुनी निकुंज, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धीरज सिंह देव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री लोधी राम एक्का, उपाध्यक्ष श्री दिलीप सोनी, पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री कृष्णा गुप्ता,कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री श्री नेताम ने विभिन्न अदिवासी समुदाय के समाज प्रमुखों को साल और शील्ड से सम्मानित किया।
कृषि मंत्री श्री नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जन्मदिवस को पूरे भारत मे जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया है। प्रधानमंत्री जी आज गुजरात से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से कार्यक्रम में शामिल होकर बिरसा मुंडा की जयंती पर बधाई दे रहे है यह हमारे आदिवासी समाज के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि आदिवासी जनजाति के लिए ऐसा कोई पर्व नही था, परन्तु प्रधानमंत्री जी ने बिरसा मुंडा के जयंती को पूरे भारत का पर्व बना दिया है जिसे आज पूरा देश मना रहा है
मंत्री श्री नेताम ने कहा कि समाज मे कई ऐसे महापुरुष है जो देश के लिए अपनी जान गंवाई है, उन्ही महापुरुषों में भगवान बिरसा मुंडा विशेष स्थान रखते है। उन्होंने आजादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज जनजातीय गौरव दिवस है। बिरसा मुंडा ने आदिवासी संस्कृति को बचाने, समाज को सही दिशा देने तथा आजादी में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की जनजातीय के गौरव के लिए यह दिवस मनाया जा रहा है। जिसके माध्यम से जनजातीय शहादतों को याद किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए जनजातीय म्यूजियम का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा जनजातीय वर्ग के विकास के साथ,संस्कृति का संरक्षण करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमारी लोक संस्कृति, परंपरा, पहनावा को संजोना है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होता है कि हमारी राष्ट्रपति विशेष पिछड़ी जनजाती की है। जिससे हमारा मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनजातीय वर्ग का उत्थान करने का प्रयास किया जा रहा है। हमे लगातार आदिवासी समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए मिल कर कार्य करना है। और उन्हें शासन की समस्त योजनाओं से लाभान्वित करना है।
*मंत्री नेताम ने विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन*
मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। स्टॉलों के माध्यम से विभागीय अधिकारियों ने अपनी-अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी जिससे आमजन को योजनाओं का लाभ समझने और प्राप्त करने में सहूलियत हो।
*जनजातीय हितग्राहियों को दी गई स्वेच्छानुदान राशि*
पीएम आवास की चाबी, मिनीकिट सहित विभिन्न सामग्रियों का वितरण
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा जनजातीय हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान की राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभार्थियों को पीएम आवास जनमन की चाबी, बैंक लिंकेज हेतु चेक, कृषि विभाग के तहत मसूर मिनी-किट तथा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने विभिन्न विषयों, सामान्य ज्ञान, खेल, बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया।
*शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव अंतर्गत पारंपरिक नृत्यों की मनमोहक झलक*
*कर्मा, शैला और सोन्दों नृत्य ने दर्शकों का मन मोहा*
शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव अंतर्गत आज सभी विकासखंडों से आए नर्तक दलों ने पारंपरिक वेश-भूषा और वाद्य यंत्रों के साथ आकर्षक प्रस्तुति दी। इसमें कुसमी विकासखंड के ग्राम खजुरी के नर्तक दल ने कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शंकरगढ़ के ग्राम सिलफिली के दल ने शैला नृत्य की प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान तथा राजपुर विकासखंड के ग्राम कोदौरा से आए दल ने सोन्दों नृत्य प्रस्तुत कर तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री नेताम द्वारा विजेता दलों को सम्मानित किया गया
ज्वाला प्रसाद अग्रवाल, कार्यालय शाप न. 2 संतोषी मंदिर परिसर,गया नगर दुर्ग , छत्तीसगढ़, पिनकोड - 491001
+91 99935 90905
amulybharat.in@gmail.com
बैंक का नाम : IDBI BANK
खाता नं. : 525104000006026
IFS CODE: IBKL0000525
Address : Dani building, Polsaipara, station road, Durg, C.G. - 49001
Copyright © Amuly Bharat News ©2023-24. All rights reserved | Designed by Global Infotech
Add Comment