• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
अपराध और भी
साधू के भेष मे बच्चे को अगवा करने का प्रयास,दो गिरफ्तार
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 25 अक्टूबर 2024,  10:07 AM IST

भिलाई । दुर्ग जिले के खुर्सीपार क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण की कोशिश करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की सुबह खुर्सीपार गणेश मंदिर के पास साधू के भेष में पहुंचे दो लोगों ने बच्चे को बहला फुसलाकर ले जाने की कोशिश की। हालांकि बच्चे की सूझबूझ के कारण वे सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बाबा के भेष में भगवा वस्त्र पहने दो लोग ने खुर्सीपार के गणेश मंदिर के पास सड़क से गुजर रहे करीब 10 साल के बच्चे को बिस्किट का लालच दे रहे थे। बच्चे ने बिस्किट लेने से मना किया तो दोनों उसे बोरे में भरने का प्रयास करने लगे, जिससे बच्चा चिल्लाने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां इक_ा हो गए। जिसके बाद बाबा भेषधारी दोनों वहां से भाग गए। तत्काल लोगों ने इसकी सूचना खुर्सीपार पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि जब वे बच्चे को बहलाने में लगे थे तो कुछ लोगों की नजर इन दोनों पर पड़ गई। जिसके बाद जल्दबाजी में लोगों ने पुलिस को को इस मामले की जानकारी दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी हंगामे के बीच दोनों बाबाओं को हिरासत में ले लिया। मामले की जांच की जा रही है।


Add Comment


Add Comment






Get Newspresso, our morning newsletter