• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
भोपाल और भी
जीतू पटवारी विजयपुर में भरेंगे चुनावी हुंकार, CM मोहन करेंगे दिवाली मिलन समारोह
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 31 अक्टूबर 2024,  09:04 AM IST
विजयपुर और बुदनी में होने वाले उपचुनाव के सियासी मैदान में कुल 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। ओंकारेश्वर में एशिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट शुरू। जीतू पटवारी विजयपुर में करेंगे चुनाव प्रचार।

CM मोहन करेंगे दिवाली मिलन समारोह मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार(31 अक्टूबर) को सीएम हाउस में ही दिवाली उत्सव मनाएंगे। सीएम सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन समारोह करेंगे। 12.20 बजे आनंद धाम शिवाजी नगर पहुंचेंगे, जहां दीपावली मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2.30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन करेंगे. शाम 5.30 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन के कुष्ठ धाम पहुंचेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रहकर दिवाली मनाएंगे। विजयपुर में 11 और बुदनी में 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में विजयपुर और बुदनी में होने वाले उपचुनाव के सियासी मैदान में कितने प्रत्याशी आमने-सामने होंगे इसकी तस्वीर बुधवार को साफ हो गई। दोनों सीटों पर कुल 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बुदनी में सबसे ज्यादा 20 तो विजयपुर में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। बुधवार को नामांकन के आखिरी दिन विजयपुर से 1 तो बुदनी से 3 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान और 23 को मतगणना होगी। ओंकारेश्वर में एशिया का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट शुरू एशिया के सबसे बड़े ओंकारेश्वर में बने 'फ्लोटिंग सोलर प्लांट में 278 मेगावाट की पूर्ण क्षमता के साथ विद्युत उत्पादन शुरू हो गया है। इस उपलब्धि को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्रीन ऊर्जा एवं ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम बताया है। सीएम ने कहा कि ओंकारेश्वर में मां नर्मदा के आंचल पर तैरता यह 'फ्लोटिंग सोलर प्लांट' सोलर एनर्जी के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि है। सीएम ने कहा कि 2030 तक भारत की नवकरणीय ऊर्जा क्षमता को 500 गीगावॉट तक पहुंचाने का लक्ष्य है। जीतू पटवारी विजयपुर में करेंगे चुनाव प्रचार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 31 अक्टूबर को विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क, चुनाव प्रचार एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जीतू सुबह 10 बजे विजयपुर विस क्षेत्र के सेसईपुरा पहुंचेंगे। 11 बजे कराहल में पनवाड़ा तिराहा से हायर सेकेंडरी स्कूल तक रोड शो में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे कराहल में ही तहसील कार्यालय के सामने बांसरैया मोहल्ला और आदिवासी बस्ती और जाटव बस्ती में आयोजित दीपावली उत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे कराहल में ही गणेश बाजार, पालीवाल चौक बाजार में रोड शो के बाद करियादेह तिराहा चिंताहरण हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। शाम को भोपाल के लिए रवाना होंगे। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बनाई रंगोली मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को दिनभर की व्यस्तता के बाद दीपावली के पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में रंगोली बनाई। सीएम कलाकार महक साहू को रंगोली बनाते हुए देखकर प्रसन्न और उत्साहित हुए। इसके बाद स्वयं जमीन पर बैठकर मुख्यमंत्री ने पारंपरिक कला पर हाथ आजमाए और रंगोली बनाई। उन्होंने कलाकार महक से कुशलक्षेम पूछी और उनकी रंगोली बनाने की कला की प्रशंसा की। महक ने सीएम को बताया कि उनके पिता उमेद साहू बाजार में मसाले की दुकान लगाते हैं। वह पढ़ाई के साथ परिवार का हाथ बंटाने के लिए रंगोली बनाती है।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter