• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
भोपाल और भी
नौकरी के साथ बढ़ाएं स्किल: MP के 18 जिलों में लगेंगे अप्रेंटिसशिप मेले, बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 7 नवम्बर 2024,  02:50 PM IST
  • 13
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत 11 नवंबर को एमपी के 18 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेले आयोजित किए गए हैं। युवा इनमें शामिल होकर बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत इंटर्नशिप करके वह न सिर्फ रोजगार से जुड़ सकते हैं, बल्कि अपनी स्किल भी बढ़ा सकते हैं। 11 नवंबर को एमपी के 18 जिलों में अप्रेंटिसशिप मेले आयोजित किए गए हैं। युवा मेले में शामिल होकर लाभ ले सकते हैं।  यहां लगेंगे अप्रेंटिसशिप मेले  प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप योजना के तहत अप्रेंटिसशिप मेले जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुणा, डिंडौरी, रीवा, मऊगंज, मैहर, सतना, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, मंडला और सिवनी जिलों में आयोजित होने हैं। शासकीय आईटीआई में होने वाले इन मेलों के लिए ऑनलाइन पंजीयन जारी हैं। पंजीयन की व्यवस्था मेले में भी रहेगी।  प्रधानमंत्री नेशनल इंटर्नशिप योजना प्रधानमंत्री नेशनल इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य युवाओं को व्यावहारिक कौशल बढ़ाना और शिक्षा-रोजगार के बीच की खाई को पाटना है। पांच साल में शीर्ष 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दिलाने का लक्ष्य है। पहले चरण में 1.25 लाख युवा इंटर्नशिप क सकेंगे। युवाओं के साथ कंपनियों को भी फायदा  अप्रेंटिसशिप मेले कंपनियों के लिए भी बेहतर मौके हैं। औद्योगिक इकाइयां प्रतिभाओं को कंपनी से जोड़कर अपनी आवश्यकता के अनुरूप स्किल्ड बना सकती हैं। कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में यह मेले सशक्त पहल साबित होंगे। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित होंगे। इंटर्न को 5,000 रुपए महीने भत्ता पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत इंटर्न करने वाले युवाओं को हर माह 5,000 रुपए भत्ता भी मिलेगा। कंपनियां कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत यह स्कीम संचालित करेगी। इंटर्नशिप भत्ते का 90 फीसदी हिस्सा सरकार देगी, जबकि 10 फीसदी कंपनियां देंगी। 

RO. NO 13220/ 66

Add Comment


Add Comment

RO. NO 13220/ 66
456220420251512441007016220.webp
14101042025090041img-20241016-wa0005.jpg
RO. NO 13220/ 66
69422042025151448d_getfile.jpeg
277060520251523291545df7a-c85d-4cc8-ac8f-fcb31505bae4.png





ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter