• +91 99935 90905
  • amulybharat.in@gmail.com
बेमेतरा और भी
कलेक्टर रणबीर शर्मा का आंगनबाड़ी और स्कूल का दौरा,जमीन पर बैठ कर बच्चों से बात की
  • Written by - amulybharat.in
  • Last Updated: 21 नवम्बर 2024,  07:48 PM IST

छत और अन्य मरम्मत कार्यों के लिए 30 हजार रुपये की स्वीकृति दी 
-स्कूल के बच्चों को खेल सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए 
बेमेतरा। 
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बुधवार को झालम स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया। उन्होंने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जांच के तहत नाखून भी देखे। बच्चों ने खुशी-खुशी दोनों हाथ बढ़ाकर अपने नाखून दिखाए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों के नाखून समय-समय पर काटे जाते हैं।
 कलेक्टर ने बच्चों से उनके नाम पूछे और उनसे गिनती व अंग्रेजी के अक्षर (ABCD) सुनने के बाद उनकी सराहना की। उन्होंने आंगनवाड़ी की रसोई का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता जांची। आंगनवाड़ी केंद्र की छत और अन्य मरम्मत कार्यों के लिए 30 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की।

Image after paragraph


-कलेक्टर पास के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे
इसके बाद कलेक्टर पास के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पहली, दूसरी और तीसरी कक्षा के बच्चों से हिंदी और गणित के प्रश्न पूछे। बच्चों को पढ़ाई में मेहनत करने की प्रेरणा दी। बच्चों की मांग पर खेल सामग्री, जैसे कूदने की रस्सी और बैट-बॉल उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
  दौरान, एक बच्ची, कुटकुट, ने तुरंत गणित के सवाल हल कर अपनी योग्यता साबित की। उसने ब्लैकबोर्ड पर अपना और अपने पिता का नाम लिखकर दिखाया, जिससे कलेक्टर प्रभावित हुए। इस दौरान बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने शिक्षकों को भी बच्चों की सर्वांगीण शिक्षा पर ध्यान देने को कहा। इस मौके पर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, जिला शिक्षा अधिकारी  कमल कपूर बंजारे सहित महिला बाल विकास के अधिकारी उपस्थित थे।


Add Comment


Add Comment






ताज़ा समाचार और भी
Get Newspresso, our morning newsletter